जिला कार्यक्रम अधिकारी का बच्चों ने कार्ड देकर किया सम्मान, कार्यक्रम अधिकारी ने बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया जागरूक

जिला कार्यक्रम अधिकारी का बच्चों ने कार्ड देकर किया सम्मान, कार्यक्रम अधिकारी ने बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया जागरूक



मुज़फ्फरनगर की आदर्श कॉलोनी में आज एक संस्था के अनुरोध पर खाना लेने मुजफ्फरनगर के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह पहुंचे तो वहां के कुछ बच्चे स्वयं के द्वारा बनाए गए कार्ड पेपर्स लेकर सम्मान करने के लिए पहुंचे। बच्चों ने सरदार बलजीत सिंह को यह कार्ड देते हुए कहा कि आप इस भयंकर महामारी में भी लोगों की सेवा कर रहे हैं ,जहां एक और इस बीमारी के डर से हर व्यक्ति अपने घर में है, वही आप जान जोखिम में डालकर फील्ड में घूम रहे हो। सरदार बलजीत सिंह ने भी बच्चों से सम्मान पाकर बच्चों को घर में ही रहने और अपने माता-पिता को भी घर में ही रखने के लिए जागरूक किया और बच्चों को बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग क्या है और इस बीमारी में सोशल डिस्टेंस का क्या महत्व है।